Breaking News

स्वास्थ्य भवन चौराहे पर महंगाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

 खबर यूपी चंदौली उत्तर प्रदेश से है



अंशुल यादव छात्र नेता ने किया स्वास्थ्य भवन चौराहे पर महंगाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन उनका कहना यह है कि सरकार इस हद तक गिर गई है कि पैदा होने से लेकर मरने तक जीएसटी ही जीएसटी लगा दी है केवल अपने कुछ पूजीपतियों को और अमीर बनाने के लिये पहले मजदूर भाई और किसान रोटी पर घी लगाकर खाते थे लेकिन अब भाजपा सरकार ने रोटी पर जीएसटी लगा दी है आम आदमी पार्टी के नेताओं से भाजपा सरकार इतना डर चुकी है कि वह सड़क से लेकर संसद में भी हम लोगों की आवाज दबाने का कार्य कर रही है 

गुजरात में जहरीली शराब के कारण 75 से 80 लोगों की मौत हो जाने पर राज्य सरकार से जवाब मांगा तो उनके ऊपर दबाव बनाकर संसद से निष्कासित कर दिया गया। लेकिन हम लोग केजरीवाल जी की पार्टी के हैं हमारी नीतियां आम जनता और गरीबों का पैसा मारना नहीं सिखाते भाजपाइयों की तरह पूरे भारत देश में इस भाजपा सरकार ने इतनी महंगाई की मार कर दी है कि एक मजदूर किसान छात्र प्राइवेट आदमी अपना घर नहीं चला सकता अब पूरे प्रदेश में हम सब का विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा जब तक या भाजपा सरकार अपनी जीएसटी के दामों को वापस नहीं ले लेती।


चंदौली - ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!