मरीज को लादकर चकिया आ रही एंबुलेंस पलटी बाल-बाल बचे लोग
चंदौली/ चकिया
चकिया तहसील क्षेत्र केबबुरी थाना अंतर्गत गोगहरा ग्राम में मरीजों को लादकर चकिया आ रही एंबुलेंस सड़क के किनारे पलट गई यह संजोग ही रहा कि एंबुलेंस में सवार मरीज व स्वास्थ्य कर्मियों को चोट नहीं लगी वही एंबुलेंस पलटने की जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों व नरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों की सहायता से एंबुलेंस को सीधा कर सड़क पर लाया गया है
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के गोगा हरा गांव से डिलीवरी के मरीज व परिजनों समेत स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर चकिया संयुक्त चिकित्सालय आ रही एंबुलेंस सड़क के किनारे पलट गई जिससे वाहन में सवार चार चिकित्सा कर्मियों सहित मरीज व उसके परिजन सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए वहीं जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के पिछले गेट को खोलकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला मामले की जानकारी होने पर डॉक्टर एम पी यादव भी मौके पर पहुंच गए जहां स्थानीय ग्राम निवासी तौसीफ अहमद उर्फ पिंटू शेख के ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को सीधा करवाया गया यह संयोग ही रहा है कि आकस्मिक हुई इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है
रिपोर्ट - तरुण भार्गव - चकिया
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!