इस वक्त सोशल मीडिया पर सुनामी ला दिए हैं
चंदौली चकिया का लाल तेज तरार पीएचडी का छात्र सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहे हैं चंदौली चकिया का नाम रोशन करने वाला यदुवंशी किसान परिवार के लड़के हैं ग्वाल अत्री में जन्म लेने वाला कृष्ण कन्हैया का रूप सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का जलवा देखने के लिए बेताब
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अदाकार नितेश सिंह यादव पत्रकार इन दिनों भोजपुरी जगत में तहलका मचा रखा है! एक के बाद एक हिट गाने देकर सिंगर नितेश सिंह अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं! कभी देसी अदाएं तो कभी कॉमेडी दिखाकर वो हर बार भोजपुरी की दुनिया (Bhojpuri Cinema) में कमाल कर जाते हैं!
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है! नितेश सिंह के नए गाने ने इस वक्त सोशल मीडिया पर सुनामी ला दीए है! भोजपुरी एक्टर सिंगर नितेश सिंह का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने को तैयार रहता है! हाल ही में उनके नए गाने ने फैंस को उसे बार बार सुनने पर मजबूर कर दिया है! जिससे सिंगर नितेश सिंह के गाने ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं! तो आईए जानते हैं कौन सा है वो वायरल गाना? आ रहा है बहुत जल्द देखने को मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!