भारत सरकार कि विशेष सचिव ने किया नौगढ़ पोखरे का औचक निरीक्षण
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
नौगढ़: जनपद चन्दौली के ब्लॉक नौगढ़ मे भारत सरकार कि बिशेष सचिव कामिनी रतन चौहान का हुआ दौरा जैसे ही बिशेष सचिव नौगढ़ पोखरे पर पहुंची ब्लॉक अधिकारी भी पहले से पहुंच गए थे सचिव ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर का दौरा किया नौगढ़ पोखरे को देखते हुए खण्ड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव से पुछा कि इस पोखरे को निर्माण कार्य में किन किन मदो का धन लगाया गया है खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि इसकी गहराई से लेकर उंचाई तक और सुन्दरी करण तक मनरेगा योजना से निर्माण कार्य पूरा हुआ है सचिव ने साफ सफाई का आदेश देते वापस हो गई साथ में परियोजना निदेशक एवं ग्राम विकास अधिकारी उपेंद्र साहनी आदि दर्जनों कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!