Breaking News

पुलिस ने किया एक शिक्षक सहित चार शराबियों को गिरफ्तार


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 शुक्रवार को सोनो पुलिस ने गस्ती के दौरान एक शिक्षक सहित चार शराबियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की‌ हे । सोनो पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों एवं शराब का सेवन करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि बिहार सरकार के द्वारा लागू शराब बंदी कानुन का उलंघन करने वालों को किसी भी किमत पर बख्सा नहीं जाएगा , एवं सोनो थाना क्षेत्र को शराब मुक्त छेत्र बनाना है । इसी कारण सोनो पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे छापामारी अभियान में बड़ी संख्या में शराब विनष्टिकरण किया जा रहा है , साथ ही शराब का सेवन करने वाले शराबियों की गिरफ्तारी भी लगातार जारी है । गिरफ्तार किये गये शराबियों में एक शिक्षक सहित नागेश्वर यादव एवं आको यादव तथा शहनाज अख्तर शामिल है । ये सभी शराबियों की गिरफ्तारी पैनवाजन गांव के समीप की गई है । बताया गया है कि सभी शराबियों को नशे में धुत पकड़ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा जांचो परांत एल कोहल का सेवन करने की पुष्टि की गई , तत्पश्चात चारों शराबियों को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया है ‌ ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!