Breaking News

एस एस बी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, बताया गया पौधारोपण का महत्व


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
 

अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सी० कंपनी एस एस बी कमांडेंट श्री मनिष कुमार के निर्देश पर चरका पत्थर थाना स्थित 16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी है । रविवार को चरका पत्थर स्थित एस एस बी के सेना नायक श्री आशीष वैष्णव के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित ग्राम अशरखो एवं चिलकाखांड में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । जहां पर उपस्थित एस एस बी के जवानों ने विभिन्न प्रकार के दर्जनों फलदार ओर छायादार पौधे लगाए । जिसमें इमली , आंवला , बरगद , आम तथा कटहल आदि शामिल थे । वृक्षारोपण का नेतृत्व कर रहे एस एस बी के सहायक सेना नायक श्री आशीष वैष्णव ने वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण हमें ना सिर्फ ऑक्सीजन प्रदान करती है अपितु जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करती है । साथ ही पौधे हमें फल , लकड़ी , फाइबर तथा रबड़ आदि भी प्रदान करती है । उन्होंने प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाने का अपील करते हुए कहा कि वन संपदा से हमें जो कुछ भी प्राप्त होता आ रहा है वह नियमा नुसार हमेशा आगे भी प्राप्त होती रहे , ताकि आने पिढ़ियों की जीवन का संतुलन बना रहे । उन्होंने वृक्ष को मानव श्रृष्टि का सर्वोत्तम प्राणी बताते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता , क्योंकि मुफ्त में ऑक्सीजन सिर्फ पैड़ पौधे ही प्रदान करते हैं । उन्होंने बढ़ती जनसंख्या और घटती पैड पौधों से मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पौधारोपण जीवन के लिए बैहद जरुरी हे । वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों तथा बच्चों सहित एस एस बी के जवानों में विशाल चौधरी , प्रकाश गुरुंग , बिरेंद्र कुमार सिंह , अमित चौधरी , बबलु राय तथा आलोक कुमार सहित दर्जनों जवान शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!