गंगरा में स्वागत सह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
जमुई गिद्धौर से सदानन्द कुमार की रिपोर्ट
बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट गंगरा की ओर से बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा परिसर मे स्वागत मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन विचार मंच ट्रस्ट के संयोजक चुन चुन कुमार द्वारा किया गया ।
कार्य क्रम के मुख्यअतिथि -श्री ललितेश्वर कुमार (जमुई के पूर्व जिलाधिकारी डा कौशल किशोर के पिता ,बाबा कोकिलचंद विचार मंच के मार्गदर्शक मंडल सदस्य एवं राष्ट्र सृजन अभियान नई दिल्ली के महासचिव )
विशिष्ट अतिथि -गिद्धौर थाना प्रभारी श्री ब्रजभूषण सिंह जी थे ।
सर्वप्रथम आगंतुक गणमान्य बाबा कोकिलचंद दरबार में माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद पाया । सभी गणमान्यों को पुष्प माला ,अंगवस्त्र ,बुकेट भेंटकर सम्मानित किया गया गया । साथ ही बाबा कोकिलचंद लोककथा का बुकलेट विमोचन कर वितरण किया गया ।
बाबा कोकिलचंद पुष्पवाटिका में पौधारोपण किया गया ।
श्री ललितेश्वर कुमार राय जी ने कहा कि बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में आना मेरे लिऐ शौभाग्य की बात है ।बिहार का यह अनोखा गाँव है जहाँ सदियों सेलोग शराब नहीं पीते हैं । बाबा का त्रिसूत्र संदेश आज भी प्रासंगिक है । राज्य सरकार को इस गाँव को गोदलेना चाहिऐ एवं इसे आदर्श ग्राम घोषित करना चाहिऐ । बाबा कोकिलचंद का निर्माणाधीन मंदिर पूरा करने हेतु इसके लिऐ हमलोग भी अपने स्तर से सहयोग की जिम्मेवारी लेता हुँ । यहाँ आज भी नारी सम्मान और अन्न रक्षा करने का वचन निभाया जाता है ।यानि सदियों से उत्सवी माहौल में नवान्न पर्व मनाया जाता है ।
दारोगा बृजभूषण सिंह ने कहा वास्तविक में कहा जाऐ तो गंगरा गाँव ही नहीं अपिति एक धाम है । हमारा संबिधान भी वेद और पुराण पर विश्वास रखता है । और जब संस्कृति और संस्कार की बात करु तो गंगरा जैसे गाँवों से प्रेरणा लेनी चाहिऐ ।मैं सभी ग्रामीणों से अपील करता हुँ कि शिक्षा और समाजिक एकता पर जोड दिया जाऐ । सभा संबोधन प्राधानाध्यापक श्री कृष्ण कुमार सिंह सीवान , समाज सेवी गौरव सिंह राठौर , श्री विजय पांडेय श्री उमाशंकर सिंह श्री अरविंद कुमार , गोपाल सिंह बिट्टु शर्मा , एवं दर्जनों लोगों ने किया । कार्यक्रम सफल बनाने हेतु ,श्री नीरज सिंह चंदन कुमार ,रोहित कुमार पवन कुमार ,मुकेश सिंह राजेश कुमार , निरंजन कुमार गुड्डु कुमार धीरज कुमार ,सुधीर सिंह गुंजन कुमार , निलेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!