तेंतरिया बाबा का वार्षिक पुजा संपन्न, दर्जनों बकरे की चढ़ाई गई बलि
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत आदर्श पंचायत दहियारी में प्रसिद्ध तेंतरिया बाबा का पुजा शांति पुर्वक संपन्न हो गया है । रविवार को मंदिर के पुजारी बैचु मंडल के द्वारा एक दर्जन से अधिक बकरे एवं मुर्गों की बलि चढ़ाई गई है । पुजारी बैचु मंडल ने बताया कि तेंतरिया बाबा की महिमा अपरम्पार है , जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से बाबा की पुजा अर्चना कर मिन्नतें मांगते हैं उनकी मनोकामना अवश्य ही पुर्ण होती है । ज्ञात हो कि बाबा मंदिर में चढाये गए बकरे की मांस को मंदिर के समीप ही बनाकर श्रधालु गण प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं । एवं संध्या होने से पूर्व ही अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान कर जाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!