विभुति भुषण पीएचडी की उपाधि से हुए सम्मानित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष विभुति भुषण सिंह को पीएचडी ( डॉक्टर ) की उपाधि मोमेंटो , मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है । मैजिक एण्ड आर्ट युनिवर्सिटी फरीदाबाद द्वारा समाज सेवा के छेत्र में बैहतर योगदान देने के लिए उन्हें यह उपाधि सोंपी गई है । इस संबंध में उपाधि प्राप्त किए श्री सिंह ने बताया कि बड़े बुजुर्गो के आशिर्वाद ओर उम्र में छोटे सभी शुभ चिंतको की मार्गदर्शन से ही हमें यह उपाधि हासिल हुई है , इसके लिए में सबों को दिल से धन्यवाद देता हूं । इधर जमुई आईरा ग्रुप के सभी सदस्यों ने श्री सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!