पुर्व प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह का निधन, गांव में पसरा मातम
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
उच्च विद्यालय महेश्वरी के पुर्व प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे 86 वर्ष के थे। उनके निधन से जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पुरे गांव भर में मातम छाई हुई है । वे एक महान शिक्षाविद , मृदुभाषी , निर्भिक एवं स्पष्ट वादी व्यक्ति थे । उन्होंने उच्च विद्यालय महेश्वरी में अपना सराहनीय योगदान दिये थे ।
उनकी मौत की सूचना पाकर पुरे गांव के लोग उपस्थित होकर उन्हें नमन किया ओर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने एवं उनके परिजनों को धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की । इस मौके पर महेश्वरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री अजय कुमार सिंह , पुर्व अंचल अधिकारी निरंजन कुमार सिंह , पुर्व शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह के अलावा समाज सेवी सागर सिंह , बलवंत सिंह , बिरेंद्र सिंह , ललन सिंह सहित
बड़ी संख्या में लोगों ने उनका अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । ज्ञात हो कि प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह अपने पिछे पत्नी तथा दो बच्चों सहित भरा पुरा परिवार को छोड़कर इस दुनिया से सदा के लिए विदा हो गए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!