Breaking News

डॉ परवाज ने पेश किए अनेकता में एकता की मिसाल


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिला अंतर्गत सोनो के चर्चित समाज सेवी सह लाइफ कैयर सेंटर सोनो के संचालक डॉ एम एस परवाज अपने अस्पताल के सभी टीम एवं एंबुलेंस वाहन के साथ शुक्रवार को सुईया पहाड़ पहुंचकर बड़ी संख्या में घायल कॉवरियों का इलाज नि: शुल्क किये । इस दौरान उन्होंने कॉवरियों के बीच भारी मात्रा में फलों का भी वितरण किया । मौके पर पहुंचे क्ई पत्रकारों ने डॉ परवाज से सवाल करते हुए पुछा कि आप एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति होने के बावजूद भी आप इस श्रावणी मेले में कॉवरियों को सेवा देने आए हैं । जिस पर मो० परवाज ने कहा कि मानव धर्म ही उत्तम धर्म है , क्योंकि एक समय हमारे पुर्वज आपके होली पर्व को मनाने जाया करते थे तथा आपके पुर्वज हमारे यहां होने वाले ताजीया आदि पर्व में सम्मिलित हुआ करते थे । लेकिन इधर पिछले कुछ वर्षों पूर्व से यह आपसी प्रेम दुरियों में बदल गई है । लिहाजा इसी दुरियों को पाटने तथा एक करने आया हूं ।

 ज्ञात हो कि डॉ परवाज एवं उनके सभी समर्थकों के द्वारा बड़ी संख्या में घायल कांवरियों का नि: शुल्क इलाज किया गया है । इलाज के दौरान डॉ ‌परवाज के साथ मो० जमशेद , मो० नदीम , सीमा कुमारी , रामु हेम्ब्रम , रिसीला मुर्मू , नंदनी कुमारी , रानी कुमारी , जितु शर्मा तथा कन्हैया सिंह आदि अस्पताल कर्मी शामिल थे । बताते चलें कि झारखंड प्रदेश के देवघर स्थित भगवान शिव को जल अर्पित करने सुल्तान गंज घाट से पवित्र गंगाजल लेकर तकरीबन 110 किलोमीटर दूर पैदल चल रहे कॉवरियों की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे डॉ परवाज ने भगवान भोलेनाथ से विनती करते हुए कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच फैली दुरियों को हमारे पुर्वजों की तरह पुनः स्थापित करें ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!