आवास योजना में धांधली को रोकने जन अधिकार पार्टी ने सोंपा ज्ञापन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जन अधिकार पार्टी के जिला संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार के नेतृत्व में आवास निर्माण एवं मनरेगा में हो रही धांधली को रोकने के लिए पांच सदस्यीय टीम के द्वारा गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो की अनुपस्थिति में बड़ा बाबु को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में कहा गया है कि सोनो प्रखंड के विभिन्न क्ई पंचायतों में आवास सहायकों द्वारा बिचौलियों की मिली भगत से आवास निर्माण में धांधली को अविलंब रोका जाए । गरीब तबके के लोग जो फुस पत्तों से ढककर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं उसके नामों को काटकर पक्की मकान वाले पैशेवर लोगों को आवास मुहैया कराने से रोकने की मांग की गई है । आगे लिखा गया है कि पैशेवर लोग मोटी रकम देकर अपने नाम आवास करा लेते हैं , जबकी गरीब तबके के लोगों द्वारा उनकी अवैध रूप से मांगी गई रकम की पुर्ती नहीं कर पाने की वजह से सुची में जोड़ा हुआ नाम को काट दिया जाता है । साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि मनरेगा योजना द्वारा सभी कार्यों को जेसीबी वाहन द्वारा कराया जाता है , जिससे मेहनत मजदूरी करने वाले लोग भुखे पेट सोने पर मजबुर हैं । संघ के लोगों ने प्रखंड पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर इन सभी मुद्दों पर पदाधिकारियों द्वारा जांचो परांत ठोस कार्रवाई नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी बड़ी कदम उठायेगी । मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ फुटल कपार के साथ संघ के सचिव सुरेश कुमार बर्मा , सुरु मंडल , सौनु कुमार तथा मुरारी यादव आदि शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!