चालकों को नहीं मिलता समाजिक सम्मान: गौरव सिंह राठौड़
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई: झाझा रेल परिसर में चालक दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सभी चालकों ने केक काटकर चालक दिवस की खुशी मनाई, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल गौरव सिंह राठौड़ ने चालकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, सीआईटीयू जिलाअध्यक्ष नकूल सिंह ने कहा कि तमाम चालकों एबम परिवहन मजदूरों को समाजिक सुरक्षा योजना लागू किया जाए,बिना राशन कार्ड धारियों को राशन कार्ड निर्गत किया जाए, चालकों को कोई सुविधा सरकार द्वारा संचालित नहीं है ऐसी परिस्थितियों में आयुष्मान भारत योजना लागू करना चाहिए, चालकों के बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए,तथा आवास योजना का लाभ मिले यही चालकों के प्रति सरकार की सकारात्मक पहल होगी,नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि चालक दिन रात मेहनत कर सावरियो को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाते हैं लेकिन इन्हें समाजिक सम्मान नहीं मिल पाता है, चालकों के विभिन्न मांगों को लेकर बेहद जल्द बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा,इस मौके पर पंकज कुमार अफजल अंसारी ललन कुमार रामेश्वर पंडित मो नौशाद खां अशोक साव विरेन्द्र यादव मजीद अंसारी संजीत यादव अरविंद दास पंकज यादव शुभाष यादव सुनील कुमार आदि बड़ी संख्या में ओटो टोटो एवं रिक्शा चालक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!