Breaking News

लखन‌ कियारी गांव में एक व्यक्ति की‌ मौत, मुखिया ने सौंपा कबीर अंत्येष्टि की राशी


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

बिति‌ बुधवार की शाम ‌लखन कियारी गांव स्थित वार्ड नंबर 11 निवासी स्व: मुलो‌ मंडल का पुत्र बीजय मंडल‌ की अचानक  हार्ड अटेक से मौत हो गई है । अचानक हुई मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मौत की सूचना पाकर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे लखन‌‌ कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मृतक के परिजनों को सौंप दी गई । मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय ने कहा कि बीजय मंडल‌ समाज सेवा में हमेशा उपस्थित रहते थे तथा वे सिधे साधे ओर भले इंसान थे । उनके निधन से समाज को बहुत बड़ी छति हुई है । मृतक बीजय मंडल अपने पिछे 10 वर्षिय पुत्र विशाल कुमार तथा दो पुत्री एवं पत्नी ‌सहित‌ भरा पुरा परिवार छोड़कर इस दुनिया से सदा के चले गए । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय के साथ समाज सेवी अजीत पांडेय एवं राजीव कुमार , पुर्व मुखिया विधा पासवान ,  नौ नंबर वार्ड सदस्य रंजीत कुमार मंडल , ग्यारह नंबर वार्ड सदस्य सुरेंद्र मंडल तथा सात नंबर वार्ड सदस्य सत्यनारायण मंडल मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!