गरीबों के बीच किया गया खिचड़ी भोजन का व्यवस्था
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 09/07/2022 शनिवार को टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा पर झाझा मानव सेवा संघ की ओर से गरीब के बीच हर शनिवार के भांति इस शनिवार को भी पका हुआ भोजन खिचड़ी की व्यवस्था की गई।
जिसमें समाजसेवी घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, लोजपा नेता श्याम सुंदर पासवान, जाप नेत्री करीना खातून, जाप नेता सुबोध यादव,प्रशांत शाह, समाजसेवी रामविलास पासवान।, सोमनाथ उर्फ लाडी, समाजसेवी सतीश बरनवाल , प्रमोद श्रीवास्तव,भीम यादव, मोहम्मद हैदर अंसारी, समाजसेवी अशोक साब, पूर्व बुकिंग क्लर्क भी एस झा, भरत यादव बराजौर, आज भोजन सामग्री का सारा व्यवस्थ मानव सेवा संग झाझा के द्वारा सहयोग किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!