मुखिया घर अपराधियों ने मचाया तांडव, जताई गई हत्या करने की आशंका
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- ( मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव के द्वारा जान माल की सुरक्षा को लेकर चरका पत्थर थाना में दिया गया आवेदन )
- ( एक माह पूर्व इसी गांव के ग्रामीण चिकित्सक दिलीप यादव की अपराधियों ने कर दी थी हत्या )
- ( परिजनों द्वारा जताई गई हत्या की आशंका )
नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी के निजी आवास नैयाडीह मे बिति गुरुवार की रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के करीब दर्जनों की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया । घर के अंदर सो रही परिजनों के अनुसार अपराधियों ने दिवाल के सहारे छत पर चढ़ गया और आंगन में जाकर घर में लगे सभी दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया ।
उन्होंने अपराधियों द्वारा मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव की हत्या करने की आशंका जताई । इसके पुर्व अपराधियों ने गांव में लगे विधुत ट्रांसफर से बिजली पावर को ऑफ कर दिया ओर सभी अपराधी घर को चारों ओर से घेर लिया । जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हे । ग्रामीणों ने बताया कि सभी अपराधी एक चार पहिया वाहन तथा दर्जनों की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए तथा घर के समीप पहुंचने से पूर्व सभी वाहनों का लाइट ऑफ कर टार्च लाइट के सहारे सभी लोग मुखिया के घर के अंदर प्रवेश किया ओर घर का दरवाजा तोड़ने की आवाज सुन सभी ग्रामीण भयभीत होकर अपने अपने घरों में दुबक गए ।
लेकिन इस मामले की जानकारी इस पास के लोगों को मिली तथा उनके द्वारा हो हल्ला करने की आवाज सुनकर सभी अपराधी भाग निकले । इस मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव के द्वारा अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए चरका पत्थर थाना में एक आवेदन दी गई है । ज्ञात हो कि इसी गांव के ग्रामीण चिकित्सक डॉ दिलीप यादव की एक माह पूर्व अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी । बताते चलें कि बिति पंचायत चुनाव में मुखिया पद से मुन्नी देवी कुल 1755 मतों की बढ़त बनाकर बीजय घोषित हुई थी । बहरहाल इस घटना से नैयाडीह गांव में भय का माहौल व्याप्त है एवं ग्रामीण जन डर के साए में जीने पर विवश हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!