भाजपा मंडल द्वारा आदिवासी समाज के बीच कार्यक्रम आयोजित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- ( भारत कृषि के क्षेत्र में बनेगा दुनिया का सबसे मजबूत देश - विजय चंद्र खालखो )
संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा कार्यक्रम के तहत किसान मोर्चा के बेनर तले शुक्रवार को सोनो प्रखंड अंतर्गत महेश्वरी मंडल के टपकी गांव में आदिवासी समाज के बीच भव्य कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसमें आदिवासी समाज की महिलाओं ने अपने आदिवासी संस्कृति में नृत्य और पारम्परिक गीत के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री विजय चंद्र खलखो ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश मान सम्मान के साथ विश्व पटल पर बड़ी ख्याति बनी है । कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विजय चंद्र खालखो के साथ महेश्वरी मंडल के लोगों ने महेश्वरी गांव स्थित शिव मंदिर एवं डुमरी गांव स्थित कंचनैश्वर नाथ धाम मंदिर पहुंचकर मंदिर के पुजारियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में चकाई विधानसभा प्रभारी सह जिला मंत्री मनोज पोद्दार , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह , महेश्वरी मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता , सोनो मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह , पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष रंजीत सिंह , युवा मोर्चा सोनो अध्यक्ष श्रीकांत मंडल , किसान मोर्चा सोनो मंडल अध्यक्ष संजय सिंह तथा भगवान भगत आदि बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!