डीडीसी ने अंचल कार्यालय में पंजी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
लखीसराय संवाददाता अभय कुमार की रिपोर्ट
लखीसराय जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को डीडीसी सुधीर कुमार ने मनरेगा कार्यालय स्थित अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अचानक डीडीसी के पहुंचते अंचल कार्यालय के अलावा विभिन्न विभागों में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। डीडीसी ने अंचल कार्यालय के एक एक पहलू से सभी बिंदुओं पर जांच की। उन्होंने एक माह में दाखिल खारिज के लिए जितने आवेदन दिए गए और उनमें कितने आवेदनों का निष्पादन समय सीमा के अंदर निष्पादन किया गया । मौके पर अंचला अधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा प्रस्तुत किए गए रिकॉर्ड पर जांच अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!