मननपुर बाजार में बैठक कर कृषक विकास समिति का हुआ गठन
लखीसराय संवाददाता अभय कुमार की रिपोर्ट
लखीसराय के मननपुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में रविवार को संजय यादव की देखरेख में प्रखंड के तमाम किसानों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय कृषक विकास समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में सत्य प्रकाश यादव, सचिव प्रताप पासवान संरक्षक अशोक यादव, उपाध्याय सुखदेव यादव एवं मुख्य संरक्षक कार्यानंद यादव को मनोनीत किया गया प्रखंड स्तरीय कृषक विकास समिति गठन का मुख्य उद्देश्य है यह कि इस साल मौसम की बेरुखी से किसान चिंतित एवं लाचार है। बारिश नहीं होने से खरीफ फसल धान दो मकई के फसलों की जबरदस्त नुकसान हुआ है। अधिक गर्मी पड़ने से 50% धान का बिचड़ा सूख चुका है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार वह कृषि विभाग जिले को सुखाड़ घोषित करें। बैठक में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश पासवान ,प्रताप पासवान आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!