दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
दावथ ( रोहतास) थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को सीओ नवल कांत व थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। अधिकारियों ने उपस्थित दोनों समूह से आपसी भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाने का अपील किया। साथ ही थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा। बैठक मेें पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, मुखिया संजय सिंह, संतोष सिंह, राधामोहन सिंह, बीडीसी राजेश सिंह, सरपंच संदीप कुमार, एसआई राकेश कुमार, विकास पटेल, मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, हरिहर राय,परवेज सिदक्की, गुड्डू सिंह,विनोद सिंह,सहित कई मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!