महावीर मंदिर के सौजन्य से गुप्ता धाम जाने वाले कांवरियों को फल एवं जलपान के की व्यवस्था
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा रोहतास थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड महावीर मंदिर के सौजन्य से गुप्ता धाम जाने वाले कांवरियों को फल एवं जलपान की व्यवस्था की गई इसकी जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि कांवरियों के लिए नोखा महावीर मंदिर के पास रविवार को फल एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी जो भी कांवरिया नोखा से गुजर रहे हैं उनको महावीर मंदिर के पास फल एवं जलपान कराया जा रहा है मौके पर उपस्थित मुरलीधर प्रसाद संतोष प्रसाद चंदन कुमार अनुज गुप्ता लक्ष्मण गुप्ता अनिल सिंह श्री भगवान प्रसाद सतीश गुप्ता साधु गुप्ता सूर्यदेव प्रसाद कन्हैया प्रसाद गोपाल गुप्ता राजेश कुमार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!