Breaking News

दो पक्षो के बीच भूमि विवाद में फसल बर्बाद किये जाने को लेकर थाने में आवेदन, दर्ज कर कार्रवाई की लगी गुहार


वैशाली:
पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा गांव में दो पक्षो के बीच भूमि विवाद में फसल बर्बाद किये जाने को कर पीड़ित पक्ष के लोगो द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा दिये गए आवेदन की जांच करने गई पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि दोनो पक्षो के विवाद का मामला सिविल कोर्ट हाजीपुर में चल रहा है।

इस मामले में बाजितपुर गांव निवासी मिथिलेश चंद्र कुंवर के पुत्र रविभूषण कुंवर ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसने खाता संख्या 273, खेसरा 2766,रकवा 25.5 डिसमिल जो कि राघोपुर नरसंडा गांव के मुसहरी टोला में स्थित है।उक्त जमीन बीस वर्ष पूर्व उसने अपने चाचा अशोक चंद्र कुंवर से उनके हिस्से की जमीन रजिस्ट्री कराई थी। पुनः उक्त जमीन को ही अशोक चंद्र कुंवर ने ही अपने भाई मिथिलेश चंद्र कुंवर, रमेश चंद्र कुंवर एवं मनोज चंद्र कुंवर के हिस्से का भी जमीन उक्त गांव निवासी राम प्यारे राय के पुत्र विनोद राय अपनी पत्नी चंद्रकला देवी के नाम से रजिस्ट्री कर दी है। जबकि उक्त जमीन अभी भी रविभूषण कुंवर के कब्जे में है। पीड़ित रविभूषण कुंवर ने बताया कि उक्त भूमि को विनोद राय ने गलत तरीके से प्रलोभन देकर लिखवाया है।

 उक्त भूमि के विवाद को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार मे शिकायत के बाद मामले का निष्पादन करते हुए सीओ के निर्देश पर उसने उक्त जमीन में धान का फसल लगाया था। फसल लगने के बाद प्रतिवादी पक्ष के विनोद राय की पत्नी चंद्रकला देवी द्वारा फसल लगने के बाद नष्ट कर दिया गया। जिसके संबंध में पुछेजाने पर उक्त आरोपी द्वारा फसल नष्ट करने का धमकी देकर भगा दिया गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकर फसल नष्ट करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद मौके पर मामले की जांच करने पहुंचे पातेपुर थाने के ए एस आई मनोज कुमार के साथ उक्त आरोपी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया । हालांकि इस मामले में पुलिस गंभीरता से लेते हुए गहन जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!