Breaking News

नवनिर्मित दो मंजिला भव्य मंदिर में बाबा गणीनाथ की जयंती आगामी 20 अगस्त को धूमधाम से मनायी जाएगी


वैशाली: सहदेई
बुजुर्ग/महनार - बाबा गणीनाथ सेवाश्राम परिसर में नवनिर्मित दो मंजिला भव्य मंदिर में बाबा गणीनाथ की जयंती आगामी 20 अगस्त को धूमधाम से मनायी जाएगी।बाबा गणिनाथ जयंती समारोह का उद्घाटन 19 अगस्त को किया जाएगा।इसको लेकर प्रदेश के कई मंत्रियों ने आने की अपनी स्वीकृतियां प्रदान की है।मंत्रियों को लाने की जिम्मेदारी संस्था के अध्यक्ष चंद्रमुखी देवी(पूर्व विधायक एवं पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग) ने ली है।उक्त बातें सेवाश्रम के सचिव चंदन गांधी ने कही।वह शनिवार को बाबा गणीनाथ सेवाश्रम परिसर में मेला व्यवस्था को लेकर कार्यकारिणी के बैठक में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रशासन से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है।जयंती समारोह ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।बैठक में मेला व्यवस्था की रणनीतियों पर चर्चाएं की गयी।सर्वसम्मति से कई समतियों का गठन किया गया।गठित समतियों में स्वागत समित,मेला समित,पूजा समिति,मंच देखरेख समिति,पूछताछ समिति आदि शामिल है। सेवाश्रम के सहसचिव मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि पलवैया बाबा गणीनाथ की अवतरण भूमि,कर्मभूमि और परिनिर्वाण भूमि है।यहां देश के कोने-कोने से एंव पड़ोसी देश नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।इस बार श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो इसका पूरा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

सेवाश्रम के प्रचार मंत्री शत्रुघ्न गुप्ता ने बताया कि जयंती की सूचना बाबा के श्रद्धालुओं तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचायी जा रही है।कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दोनों दिन मुफ्त भोजन और ठहरने की मुफ्त व्यवस्था की गयी है।बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई गई कि पूर्व सचिव जगदीश साह ने दानदाताओं के अभिनंदन के बहाने मंदिर परिसर का राजनीतिक उपयोग किया।बताया गया की इसको लेकर अध्यक्ष चंद्रमुखी देवी ने संस्था के सचिव जगदीश साह को उनके पद से हटा दिया है और कार्यकारी अध्यक्ष चंदन गांधी को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।यह भी कहा गया कि जिस कोषाध्यक्ष को स्वयं जगदीश शाह ने हटाया था।उसको अपने गुट का कोषाध्यक्ष चुन लिया।जिससे प्रतीत होता है कि किस प्रकार से मंदिर के नाम पर कुछ लोग राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मौके पर चंदन गाँधी,रामाकांत गुप्ता,विजय साह गंगाजी,मुकेश कुमार मृदुल,सुनील मुखिया,डा मनोज कुमार गुप्ता,सुधीर कुमार,मंगल साह,रामलखन साह,दशरथ साह,शिवनाथ साह,गोविन्द साह,दिलीप साह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!