एस एस बी द्वारा प्रभात फेरी व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चरका पत्थर थाना अंतर्गत सी कंपनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार सहायक सेनानायक श्री आशीष वैष्णव के नेतृत्व में प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में विधालय के छात्र छात्राएं व स्थानिय ग्रामीण शामिल थे । साथ ही इस महोत्सव को सफल बनाने पौधारोपण किया गया । प्रभात फेरी चरका पत्थर से चलकर चरैया गांव पहुंची और चरैया गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में आम , जामुन , कटहल , ऑवला , अमरुद आदि विभिन्न प्रकार के दर्जनों फलदार पौधे लगाए गए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना नायक आशीष वैष्णव ने कहा कि प्रभात फेरी का मतलब धार्मिक रूप से प्रार्थना से जोड़ा गया है , इसके अनुसार प्रभात फेरी के दौरान आस पास के क्षेत्रों में घुमते हुए परमात्मा के उपदेशों को पढ़ा जाता है और लोगों को भी प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है । उन्होंने आगे कहा कि पौधारोपण करने से हमें ऑक्सीजन मिलती है तथा वायु को शुद्ध करती है । उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से हरेक सप्ताह कमसे कम एक पौधे अवश्य लगाने का अपील किये । इस कार्यक्रम में एसएसबी० के एस० आई० विशाल कुमार चौधरी , प्रकाश गुरुंग , एएसआई कुलदीप सिंह तथा राजेश सिंह एवं एस एस बी के जवान फुगारे देवीदास , अनंग पाल , नंदकिशोर प्रफुल्ला राय , राजेश महतो , एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विपिन कुमार तथा शिक्षिका एवं स्कूल के छात्र छात्रायों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!