Breaking News

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव देवेश सेहरा ने सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण


वैशाली:
बिहार महादलित विकाश मिशन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव देवेश सेहरा ने पातेपुर के दो पंचायतो का दौरा कर निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत श्री सेहरा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड के तमाम विकाश मित्रों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना एवं इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 गुरुवार को करीब दोपहर 12 बजे पातेपुर के मंडई डीह पहुंचे बिहार महादलित विकाश मिशन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सचिव देवेश सेहरा निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद बीडीओ मनोज कुमार राय को निर्माण कार्य को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात वे सीधे मरुई पंचायत के कपसरा गांव में बन रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पास स्थित महादलित टोले के लोगो से बात कर जानकारी ली। 

उसके बाद वे सीधे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां सभागार में प्रखंड के तमाम पंचायतो के विकाश मित्रों के साथ बैठक कर उनके कार्य करने के दौरान आने वाली समस्या एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार से परेशान करने या किसी अन्य कार्य मे लगाने के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बजरंग प्रताप सिंह, बीडीओ मनोज कुमार राय के साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी खुर्शीद आलम समेत प्रखंड के तमाम विकाश मित्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!