Breaking News

डिलिवरी के बहाने आशा पर ठगी का आरोप


वैशाली: 
बिद्दूपुर थाना क्षेत्र के विषुणपुर राजखंड निवासी आशीश कुमार ने आशा कार्यकर्ता मीना देवी पर ठगी का आरोप लगाया है और जांच पड़ताल के लिए सिविल सर्जन वैशाली को आवेदन दिया है। आशीश कुमार ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि अपनी पत्नी खुश्बू कुमारी का प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर आए थे। लेकिन परेशानी होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस दौरान आशा मीना देवी पीएमसीएच न ले जाकर निजी क्लिकनिक में ले गयी। जहां प्रसव कराने के 27 हजार ले लिए गये। जिसका आरोप मीना देवी पर लडाया गया कि जहां सरकारी अस्पताल होते हुए भी निजी क्लिनिक में ले जाकर पैसा ठगी करा दिया। इस मामले में आशा कार्यकर्ता पर कार्रवाई के लिए सीएस वैशाली को आवेदन दिया गया है। जिससे कोई दूसरा ब्यक्ति ठगी का शिकार न हो।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!