मंत्री महेश कुमार चौधरी ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिम बाजितपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पहला से पांचवीं कक्षा तक के सैकडों छात्रों को बीच पासी वंश सामाज के जिला मंत्री महेश कुमार चौधरी ने पाठ्य सामग्री का वितरण किया। मौके पर छात्र के साथ साथ शिक्षक व अन्य लोगों ने पलास्टिक एवं थर्माकोल का अपने जीवन में उपयोग नहीं करने का भी संकल्प लिया। जिला मंत्री महेश चौधरी ने कहा कि हम भी अपने व्यवहार में परिवर्तन कर अपने जिला और राज्य को प्लास्टिक मुक्त कर सकते है। प्लास्टिक का उपयोग बंद कर न केवल हम अपने जीवन को संरक्षित करें, बल्कि आने वाली पीढ़ी के बारे में भी सोचें, क्योंकि आने वाली पीढ़ी के लिए न पानी बचा है और न ही शुद्ध हवा। शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि प्रदूषण आज बहुत बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में प्लास्टिक का उपयोग करना काफी खतरनाक है। ऐसा कर हम अपनी भावी पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छ वातावरण एवं प्रदूषण मुक्त बनाना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। जितना ज्यादा पेड़ लगाया जाएगा उतना ही मानव जीवन स्वस्थ व स्वच्छ रहेगा। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष चौधरी मोहन, जिला प्रभारी कुंदन चौधरी, राजन चौधरी, गौतम कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार के अलावा अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!