पूर्व मंत्री श्रद्धेय नरेंद्र सिंह के निधन पर जदयू कार्यालय विदुपुर में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
वैशाली: बिदुपुर प्रखण्ड जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार शीतलपुर कमालपुर में प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश के अध्यक्षता में बिहार सरकार के मंत्री श्रद्धेय नरेन्द्र सिंह जी के निधन के पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुए ! श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित बिदुपुर प्रखण्ड जदयू के पदाधिकारियों ने नरेन्द्र सिंह अमर रहे की नारा लगाए और दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह सच्चे समाजसेवी नेता थे और वे मुख्यमंत्री के काफी करीबी थे उनके निधन से राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है ! श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ साथ बिदुपुर प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश, महनार प्रखण्ड अध्यक्ष श्याम कुमार राय, अनिल कुमार चौरसिया, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, धर्मवीर ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष मोनी सिंह, बालेश्वर राय, ललित कुमार भारद्वाज, विशेश्वर राय, ललन झा, निरशन ठाकुर, रिंकू देवी, महेश प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, दुखहरण पंडित, सत्यप्रकाश, कृष्ण कुमार महतो, मोनू सिंह, अंकित सिंह, गोलू कुमार सिंह, संजय झा एवं अन्य जदयू कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!