जिलाधिकारी ने लिया शहर का जायजा
वैशाली: जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा आज संध्या 6:30 बजे से पूरे हाजीपुर शहर का भ्रमण कर साफ सफाई ,सड़क पर अतिक्रमण और बिजली के पोल की अवस्थिति का जायजा लिया गया ।जिलाधिकारी वैशाली से लौटने के बाद हाजीपुर के गांधी चौक से अनवरपुर चौक, रामबालक चौक ,आर एन कॉलेज पथ ,सुभाष चौक ,राजेंद्र चौक, गुदरी बाजार ,मस्जिद चौक होते हुए जरुआ गए और वहां से पुनः मुख्य पथ होते हुए रामाशीष चौक पर आकर सड़क के दोनों और लगाए गए पिलर को देखें ।ये पिलर सड़क की माफी करा कर लगाये गए हैं ।जिलाधिकारी के द्वारा इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर से विमर्श किया गया और जरूरी निर्देश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!