अवैध बिजली जलाने पर बिद्युत विभाग दो लाख का जुर्माना लगाया
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास ) अवैध बिजली जलाने पर विद्युत विभाग काफी सख्त रवैया अपना रहा है। जिसको लेकर के लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है ।इनमें नोखा नगर परिषद में वर्फ 10 में जेई अरविंद रमन ने अभियान चलाते हुए 3 लोगों को गलत तरीके से बिजली जलाते हुए पकड़ा जिनमें के तीनों पर दो लाख तीन हजार 272 का जुर्माना लगाया है और नोखा थाने में प्राथमिकी करने का आवेदन दिया है ।जिनमें कहा है कि मदन प्रसाद पर 87 हजार 344, प्रेमचंद शाह 28 हजार 674 जो कि बिना विद्युत कनेक्शन लिए बिजली जला रहे थे। वह राजेश कुमार पर 87 हजार 254 इन पर मीटर उखाड़ कर फेंक देने का आरोप लगाया गया है ।तीनों को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!