अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने नलजन, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा,स्कूल से संबंधित योजनाओं का किया निरीक्षण
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने महनार प्रखंड के महिंदवारा पंचायत में आवास योजना,नल जल,सामाजिक पेंशन,जनवितरण प्रणाली दुकान,आंगनवाड़ी केंद्र,मनरेगा,स्कूल से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के संबंध में बताया गया कि महिंदवाड़ा पंचायत के अंतर्गत वार्ड 19 में नल जल योजना संचालित था। कुछ लोगो के घर में कनेक्शन छुटा हुआ था।अनुमंडल पदाधिकारी ने अविलंब छूटे घरों में कनेक्शन लगवाने का निर्देश दिया गया एवं सोखता बनाने का निर्देश दिया गया ताकि गंदा पानी बगल के खेत में न जाए।आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 88 का निरीक्षण किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में चलती है केंद्र में बिजली की व्यवस्था नहीं थी।बच्चे भी ड्रेस में नहीं थे।बच्चे को साफ सफाई पर ध्यान हेतु निर्देश दिया गया।आवास योजना आवाज सहायक को निर्देश दिया गया कि सभी आवास को स्थानीय दुकानदार से टैग कर आवास हेतु सामग्री,मजदूर,राजमिस्त्री वगैरह उपलब्ध कराएंगे।भ्रमण के क्रम में मकान पर लाल टीके एवं भ्रमण पंजी नहीं था।इसके लिए आवास सहायक को स्पष्टीकरण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से इनका स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर लेने का निर्देश दिया गया।मनरेगा में वृक्षारोपण योजना का समीक्षा किया गया।मजदूरी भुगतान मापी पुस्तिका में दर्ज की गई।परंतु जॉब कार्ड अद्यतन नहीं किया हुआ था।प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मनरेगा महनार एवं संबंधित जेई से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।प्राथमिक विद्यालय मक्कनपुर वार्ड 10 में स्कूल नियमित नहीं चलती है।बच्चे ड्रेस में नहीं थे।एक ही कक्षा में दूसरे,तीसरे एवं पांचवे कक्षा के बच्चे को पढ़ाया जा रहा था।
कुल नामांकित छात्र 181 में 34 छात्र उपस्थित थे।संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस लापरवाही कर्तव्यहीनता के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।समाज कल्याण पेंशन योजना को लेकर आम लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि उन्हें पेंशन मिलता है।दो व्यक्ति ऐसे थे जिन्हें विकलांग पेंशन की आवश्यकता है।इसके लिए बुनियादी केंद्र प्रबंधक एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि इन दोनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर बनवा कर पेंशन दिलवाकर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे।इसके अलावा महादलित टोले में स्ट्रीट लाइट खराब थी।जिसे ठीक करने का निर्देश दिया गया था।जिसे तुरंत ही ठीक करा लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!