आजादी के 75वे वर्ष को अमृत महोत्सव के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी खूब चल रही तैयारियां
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
आजादी के 75वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने की सरकारी योजना के तहत प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां खूब चल रही है सरकार चाहती है कि गांव के लोग अपने सांस्कृतिक धरोहरों और राष्ट्रीय विरासतों को जाने समझे और गौरवान्वित हो इस उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में 15 अगस्त तक एक एक पुस्तकालय स्थापित होना है।
इसी उद्देश्य से बीपीआरओ ज्योत्सना कुमारी ने खानपुर पकड़ी पंचायत की खजवत्ती सामुदायिक भवन का शुक्रवार को निरीक्षण किया इस दौरान बीपीआरओ ने मुखिया प्रतिनिधि नरेश ठाकुर को एक सप्ताह के अंदर हर हाल में सामुदायिक भवन में बिजली बत्ती के पर्याप्त ब्यवस्था रंग रोगन करने का निर्देश दिया सुश्री कुमारी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पंचायत के वैसे भवन जो शौचालय बिजली आदि की सुविधा हो उसे पुस्तकालय खोलने के लिए चिह्नित किया जा रहा है।
इसमें छठे वित्त योजना से प्रथम फेज में लगभग दो लाख राशि खर्च कर फ़र्नीचर रंग रोगन और किताब आदि की ब्यवस्था की जाएगी यहां ऐसे पुस्तको की खरीद होगी जिसमें हमारे ग्राम जिला राज्य और देश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी हो महापुरुषों और देश के गौरव बढ़ाने वाली कहानी और घटनाओं का वर्णन हो प्रखंड के सभी पंचायतो में पुस्तकालय खोलने की दिशा में पहल की जा रही है मालूम हो कि बीते 06 जुलाई को प्रखंड के मझौली पंचायत में औचक निरीक्षण के दौरान डीएम यशपाल मीना ने पंचायत भवन को ठीक ठाक कराकर उसमें पुस्तकालय चालू करने के लिए मुखिया अजय कुमार को निर्देश दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!