लावारिस कार बरामद पुलिस जांच में जुटी
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास ) नोखा क्षेत्र के बाईपास रोड में स्थित एक अल्टो काr लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद किया है यह से नोखा थाना लाया गया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बाईपास रोड से एक कार लावारिस स्थिति में पाया गया है। यहअल्टो कार है। जिसको पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है । नोखा थाने लाया गया है। यह कार कहां की है, किसकी है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!