धुमधाम से मनाई गयी महुआ सफाई प्रवेक्षक का जन्मदिन
वैशाली::- महुआ नगर परिषद में सफाई पर्यवेक्षक सुनील कुमार का 43 वा जन्मदिन बरे धुमधाम से सभी नगर कर्मियों द्वारा केक काटकर मनाया गया।इस मौके पर नगर प्रबंधक पदाधिकारी धीरज कुमार प्रधान सहायक वीर चंद्र कुमार अकाउंटेंट अजीत कुमार जेई रंजीत राज कार्यपालक सहायक राजेश कुमार अमीन रामेश्वर पंडित डाटा पर एक्टर मनोज कुमार अनुसेवक राजा धवन समेत कयी लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!