शांति व सद्भाव से मनायें बकरीद का पर्व
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: बकरीद पर्व को सद्भाव और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मैनाटाड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने किया। मौके पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन संकल्पित है। ऐसे में आप सभी भाई चारगी का परिचय देते हुए बकरीद का पर्व अच्छे ढंग से मनायें। पर्व को सद्भाव माहौल में मनायें। उन्होंने ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह का गलत हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पर्व को अच्छे ढंग से मनाना भारतीय संस्कृति की एक पहचान है ।इसे हम सबों को निभाना. है। मौके पर उपप्रमुख खुर्शीद आलम,पुअनि रामसेवक सिंह, मुखिया महमद नेजामुद्दीन,अफरोज आलम,अशेसर यादव,,शेख भनु,खलिकुजमा,फिरोज आलम,सफाकुल,शेख नूरशेद, अब्दुल हई, हाकिम मियां, शेख एमाम, सहित दर्जनोंधिक लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!