अपराध नियंत्रण को लेकर सजग रहें पुलिस पदाधिकारी:एसपी
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: गुरूवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इनरवा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को वारिश के इस मौसम में ज्यादा सजग रहने पर बल दिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि वारिश में खासकर रात में विशेष सजग रहें।ताकि असमाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। वही समाज में आपसी सद्भाव बनी रहे इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन, वारंटियो की गिरफ्तारी,वाहन जांच,मास्क जांच, थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने, सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ।उन्होंने हर हाल में पब्लिक से समन्वय बनाकर पुलिसिंग करने पर बल दिया। साथ ही शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। निरोधात्मक कार्रवाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश एसपी ने दिया।सीमा पर तैनात एसएसबी से भी समन्वय बनाकर क्षेत्र में ड्यूटी करने पर बल एसपी ने दिया। एसपी ने गुंडा रजिस्टर,मालिकाना, स्टेशन डायरी आदि अभिलेखों का गहन निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में क्षेत्र अपराध पर नियंत्रण पर बेतिया पुलिस काफी सजग है। लगातार क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता रहा है।अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की समझौत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को अच्छे ढंग से पुलिसिंग करने का एसपी ने बल दिया।मौके पर इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, पुअनि मनीष बसंल ,सअनि रंजीत सिंह,सअनि जितेंद्र सिंह,पीटीसी मनीष कुमार,सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!