गलत ढंग से भुगतान करने के मामले में फंसे लेखापाल व पंचायत सचिव
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: गलत ढंग से भुगतान करने के मामले में लेखापाल चंदन कुमार और पंचायत सचिव कमरुद्दीन अंसारी से बीडीओ पंकज कुमार ने जवाब तलब किया है। मामला प्रखंड के टोला चपरिया पंचायत का है। बीडीओ ने भेजे पत्र में कहा है कि टोला चपरिया के संविदा पंचायत सचिव रह चुके अरुण कुमार ने आवेदन देकर बताया है कि मेरे द्वारा 15 वित्त आयोग योजना अंतर्गत नाली का निर्माण कराया गया था। कनीय अभियंता द्वारा पांच लाख रुपये का मापी भी करके दिया गया जा चुका था। तकनीकी कारण से इनके द्वारा भेंडर का भुगतान नहीं किया गया था। अभी पता चला है कि लेखापाल चंदन कुमार और अन्य के द्वारा अभिलेख से मास्टर रॉल एवं अभिश्रव को निकाल कर दूसरे भिंडर के नाम से अभिश्रव और मास्टर रॉल लगाकर भुगतान किया गया है। बीडीओ श्री कुमार ने कहा है कि उक्त बिंदु पर आप दोनों अपना स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर समर्पित करते हुए योजना संख्या 0/2-021, 15 वित्त आयोग टाईड मद का अभिलेख अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!