ओरिया नदी में मिले युवक की शव की हुई पहचान,गदियानी भंगहा का है युवक
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से सटे पूर्व बहने वाली ओरिया नदी में मिले युवक के शव की पहचान कर ली गयी है।इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि ओरिया नदी में मिला युवक का शव भंगहा थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव के कमरूजज्मा मियां का पुत्र अरबाज मियां का है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।युवक की मौत कैसे हुई और किस परिस्थिति में शव नदी में पहुंचा उसकी भी जांच गहनता से पुलिस कर रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ओरिया नदी में युवक को शव को देख कर सनसनी फैल गयी थी। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!