इनरवा में ओरिया नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से सटे पूर्व बहने वाली ओरिया नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चार पांच की संख्या में बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे। स्नान करने के दौरान बच्चों ने देखा कि नदी में किसी युवक का शव फंसा हुआ है। बच्चों ने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना देते हैं। यह बात गांव मे जंगल में आग की तरह फैल गयी। काफी संख्या में ग्रामीण नदी तट पर गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना इनरवा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने सदलबल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व चौकीदारों की मदद से शव को निकाला। शव को निकालने पर युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष प्रतीत हो रहा था। युवक के कमर में फुल पैंट था तथा शरीर में गंजी थी। वही थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। हालांकि शव का शिनाख्त नही हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि युवक की मौत कैसे हुई है। वहीं युवक की शव मिलने से इनरवा मे चर्चा का बाजार गर्म है। जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!