समस्तीपुर जिला की महिला व पुरुष फुटबॉल टीम भागलपुर के लिए हुई रवाना
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
समस्तीपुर // भागलपुर के सैंडिस मैदान में आयोजित 8 वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समस्तीपुर महिला एवं पुरुष टीम को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना कुमारी, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन समस्तीपुर के अध्यक्ष महेंद्र प्रधान और जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष श्री विनोद राय ने रवाना किया । सभी खिलाड़ियों को समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने जर्सी भी प्रदान किया तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सकारात्मक मनोभाव से खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । सभी लोगों ने टीम को रवाना करते हुए शुभकामनाएं दिया। इस बात की जानकारी रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ समस्तीपुर के सचिव संजय कुमार राय ने प्रेस को दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!