गोरौल प्राथमिक सावस्थ केंद्र को राज्य सावस्थ समिति द्वारा उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस कराया उपलबंध
वैशाली: गोरौल: सोमवार को स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, एम्बुलेंस को विदा कर श्री पटेल ने बताया की इसमें मरीजों को अधिक सुविधा मिलेगी, ये एम्बुलेंस एडवांस टेक्नोलॉजी है, वहीं नए अस्पताल भवन निर्माण कार्य का निरछण कर। सर्जन डॉ, एवं हड्डी रोग के डॉकटरों ki सेवा शुरू कराने की बात कही है।
इस मौके पर उपस्थित नजर आये प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ सत्यनारायण पासवान, जदयु नेता अशोक सिंह, मुखिया पुत्र संजय कुमार,डॉ श्रीधर शर्मा, प्रकाश कुमार, हेल्थ मैनेजर रेनू कुमारी, प्रणव कुमार, बड़ा बाबू बिरजू कुमार, सत्यप्रकाश अकाउंटेंट, के अलावा अन्य लोग उपस्थित नजर आये।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!