काँवरियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए करायी जाएगी सभी जरूरी व्यवस्था:- जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर :- श्रावणी मेला का शुभारंभ 14 जुलाई ( शुक्रवार ) से प्रारम्भ हो रहा है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु , काँवरियागण काँवर लेकर पहलेजा घाट से हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जाते हैं । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किये गये संयुक्त आदेश में काँवरियों की सुविधा , सुरक्षा और सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है ।
कॉवर यात्रा को सुगम बनाये रखने के लिए यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण परिवर्तन किये गये हैं । श्रावण माह के प्रत्येक शनिवार को सुबह 06:00 बजे से लेकर सोमवार को 02:00 बजे अप ० तक हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली सभी प्रकार की चार पहिया वाहन ( काँवरियों के वाहन , एम्बुलेंस एवं अग्निशाम वाहन को छोड़कर ) को हाजीपुर के रामाशीष चौक से नये ओवर ब्रिज होते हुए अंजानपीर , लालगंज , वैशाली , सरैया होते हुए मुजफ्फरपुर जाने के लिए डाइभर्ट कर दिया जायेगा । पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर एवं सदर को निदेश दिया गया है कि अपने - अपने थाना अन्तर्गत अंजानपीर चौक एव बीएसएनएल गोलम्बर के पास वाहनों को ड्रम लगाकर नियंत्रित करेंगें ताकि डाक काँवरियों को अदलवारी होकर मुजफ्फरपुर जाने में परेशानी नही हो । प्रत्येक शनिवार को 03:00 बजे अप 0 से रविवार 12:00 बजे रात्रि तक पुराने गंडक पुल से चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों का परिचालन बंद कराने तथा नये गंढ़क पुल से परिचालन कराने का निदेश दिया गया है । हाजीपुर - मुजफ्फरपुर एनएच पथ के बाँये साईड कॉवरियों को पैदल चलने के लिए वन - वे करने तथा दाँये साईड से लोकल ट्रॉफिक तथा काँवरियों के मोटर साईकिल जत्था का परिचालन किया जा सकेगा ।
श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को 02:00 बजे अप 0 से शुक्रवार को 03:00 बजे अप 0 तक सभी वाहन सराय- भगवापुर - मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर नियमित रूप से चलेगें । जिलाधिकारी के द्वारा काँवरियों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया है । इसके लिए हाजीपुर - मुजफ्फरपुर मुख्य एनएच पथ में प्रत्येक तीन किमी पर अस्थाई छोटा कैम्प ( हाजीपुर से गोरौल तक कुल 12 कैम्प ) तथा हाजीपुर प्रखंड परिसर , रायविरेन्द्र सिंह कॉलेज , एकारा पुल , सराय बाजार , भगवानपुर अड्डा एवं गोरौल थाना के निकट 06 स्थायी कैम्प लगाने का निदेश दिया गया है । इन सभी कैम्पों में विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से कराने का निदेश भी दिया गया है । सभी स्थायी एवं अस्थायी कैम्पों में शुद्ध पेयजल , सफाई , शौचालय , मेडिकल टीम की व्यवस्था रखने एवं सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया है ।
सिविल सर्जन वैशाली को निदेश दिया गया है कि हाजीपुर से सराय एवं सराय से गोरौल तक दो एम्बुलेंस आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सक दल के साथ सघन रूप से भ्रमणशील रखेंगें । कार्यपालक अभियंता विधुत को निदेश दिया गया है कि कॉवर पथ में कहीं भी विद्युत तार लटका नहीं हो इसकी जाँच करा लेंगे तथा इसे ठीक करायेगें । सभी अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अपने - अपने क्षेत्रों में कांवरियों से संबंधित सभी मार्गों में पुलिस बल , दफादार / चौकीदार साथ गश्ती कार्यरत रखेंगे तथा स्वयं भी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है । सोमवारी- जलाभिषेक के अवसर पर भीड़ कई गुणा बढ़ जाती है इसे देखते हुए काँवरियों की सुरक्षा के लिए कुल 72 चिन्हित स्थानों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है ।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर भी जारी किया गया है । नगर थाना- 06224-260227 सदर थाना - 06224-272109 गौरौल थान - 06227-229697 9431822866 ( थानाध्यक्ष ) 9431822878 ( थानाध्यक्ष ) 9431822871 ( थानाध्यक्ष ) 9431822862 ( थानाध्यक्ष ) 9431822863 ( थानाध्यक्ष ) 9431800083 भगवानपुर थान - 06224-246100 सराय थाना - 06224-256100 अनुमंडल पु ० पदा ० , सदर - अनुमंडल पु ० पदा ० , महुआ 9431800082 अनुमंडल पदा ० सदर 06224-272215 9473191312 अनुमंडल पदा ० , महुआ - 06227-223204 9473191314 अपर समाहर्त्ता , वैशाली 9473191311 पुलिस अधीक्षक , वैशाली - 06224-272100 ( का ० ) 272101 ( आ ० ) समाहर्त्ता , वैशाली - 06224-272201 ( का 0 ) 272202 ( आ ० )
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!