पंच सरपंच संघ की विशेष बैठक प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
वैशाली: पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में प्रखंड पंच सरपंच संघ की विशेष बैठक प्रखंड अध्यक्ष रुसी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह, वशिष्ट कुमार निषाद, जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार , प्रदेश सचिव भुषण राय, उपस्थित थे । बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से संघ के द्वारा 5 अगस्त को आयोजित 11 सुत्री मांगों के समर्थन में राज्य व्यापी कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रखंड प्रवक्ता रामलगन सहनी, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, सरपंच रामप्रवेश कुशवाहा,चुलहाई बैठा,गीता देवी, प्रेमशीला देवी, मीणा देवी, सुमित्रा देवी,सैयद इकबाल, रामनरेश दास, रविन्द्र राय, राजामोहन राय, नरेश राय,नीतु कुमारी, सरपंच के साथ ही पंच प्रखंड क्षेत्र के सभी सरपंच एवं पंच उपस्थित थे। वहीं बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुर्व प्रमुख राज नारायण राय, पुर्व जिला पार्षद सदस्य सीताराम राय, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र राय,प्रमहंश राय, बीडीओ मनोज कुमार राय,बीपीआर ओ रंजन कुमार, आदि उपस्थित थे। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन बैठक के संयोजक प्रखंड अध्यक्ष पति समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार राय के द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!