मतस्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव का बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में होने वाले मतस्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव का बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा। सभी सीटों पर एक-एक ही प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिसके कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. मो. इस्माइल अंसारी ने बताया कि पांच और छह जुलाई को नामांकन, सात को नामांकन पत्रों की जांच, 12 को नाम वापसी, 19 को मतदान उसी दिन मतों की गणना का तिथि निर्धारित की गई। उन्होंने जानकारी दिया कि अध्यक्ष पद पर अनिल सहनी के पत्नी वजैंती देवी, सचिव के पद पर शिवचरण सहनी और सदस्य के पद पर ममता देवी, चंपा देवी, जानती देवी, जिप्सी देवी, जगदीश सहनी, संतोष सहनी, रामजी सहनी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। सभी सीटों पर एक एक ही उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जिसके कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। उधर चुनाव में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रुप में सांख्यिकी पदाधिकारी मो. सलाउद्दीन और सहयोगी के रुप में मो. जफीर और किसान सलाहकार शिवकुमार मनी को बनाया गया। नामांकन के दौरान रामजन्म सिंह, रमेश सिंह, राजीव कुमार सिंह, रामाधार सहनी, मिथून सहनी के अलावा अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!