आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल पावर महोत्सव का हुआ आगाज
रिपोर्ट जाहिद वारसी वैशाली
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल पावर @2047 महोत्सव का आगाज आज बुद्धा फूड प्लाजा सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल एवं वैशाली जिला अधिकारी यशपाल मीना , विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन लाल, महुआ कार्यपालक अभियंता आशीष रंजन, गोरौल सहायक विद्युत अभियंता धीरज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
माननीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से आज विद्युत के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन नजर आता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्युत विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करते हुए एक तरफ जहां आम लोगों के घरों में विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है वही किसानों एवं उद्यमियों के लिए निर्बाध विद्युत की आपूर्ति वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि जन हितैषी केंद्र व प्रदेश सरकार अपने विकासात्मक योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प "हर घर बिजली" की उपलब्धता की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करते हुए जन आकांक्षाओं मूर्त रूप दिया गया है।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की भी भूरी -भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अधिकारी यशपाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के तारीख में हर गांव अपनी तरक्की की कहानी स्वयं बयान करता है। आज भारत के हर ग्राम को विद्युतीकरण द्वारा रोशन किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली केवल एक ही नहीं अपितु सभी क्षेत्रों में अनिवार्य है।अगर बात जहां शिक्षा की हो या स्वास्थ्य की या चाहे उद्योग की तो सभी क्षेत्र को इससे लाभ मिला है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य अधिक से अधिक जनभागीदारी एवं बिजली के क्षेत्र में हुए विकास को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभुकों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार बिजली उनके जीवन में एक वरदान की तरह कार्य करती है। आज की जीवनशैली से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन यापन को कितना सुगम बना सकते हैं। साथ ही हमारे बच्चे की शिक्षा में भी अब कोई बाधा नहीं होती है। उन्होंने कहा कि बिजली से हमारे गांव और घरों में खुशहाली का माहौल है।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा विद्युत के महत्व ,इसके उपयोग एवं विद्युत विभाग की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!