Breaking News

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत


वैशाली:
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना गुरुवार की दोपहर महुआ ताजपुर सड़क पर हरपुर तारा के पास तब घटी जब युवक बाइक से समस्तीपुर की ओर जा रहा था।

 मृतक बाइक सवार मो छोटू महुआ के मधौल पंचायत अंतर्गत चकफतेह निवासी मो जावेद का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार मो छोटू बाइक से समस्तीपुर की ओर जा रहा था। इस बीच उक्त स्थान के पास किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में लोगों ने उठाकर महुआ अनुमंडल अस्पताल भेजा। जहां से स्थिति चिंताजनक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच जाने के क्रम में गांधी सेतु पाठ करने के बाद गाय घाट के समीप उसका इंतकाल हो गया। कांग्रेसी नेता संजय मिश्रा ने बताया कि छोटू की मौत इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!