संदिग्ध अवस्था मे एक नव विवाहिता का किया शव बरामद
दहेज में बुलेट नहीं देने पर नवविवाहिता के हत्या का आरोप
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर के धबौली गांव में संदिग्ध अवस्था मे एक नव ब्याहता का शव बरामद किया गया पुलिस इस घटना को प्राईमाफेसी में आत्म हत्या मान रही है जबकि मृतका के परिजन इसे हत्या करार देने पर तुले है मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर पुलिस को सूचना मिली कि थाने धबौली गांव के एक घर मे एक महिला फाँसी लगा कर मर गयी है घटनास्थल पर पहुच कर पुलिस ने देखा कि घर मे कोई नही है और घर का दरवाजा अंदर से बंद है पुलिस ने आस पड़ोस के लोगो को बुला कर मृतका के मैके वालो को सूचित किया और यहां आने को कहा उसके बाद किवाड़ तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया तो अंदर देखा कि साड़ी का फंदा लगा कर एक महिला की लाश टंगी है पुलिस ने उसे उतारकर इंक्वेस्ट बनाया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया मृतका ज्योति कुमारी उर्फ मिट्ठू धबौली गांव के बिनय कुमार सिंह की पुत्रबधू एव आशीष गौतम की पत्नी बतायी गयी है पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है इधर मृतका ज्योति कुमारी के पिता लालगंज थाने के रसूलपुर निवासी लाल बाबू सिंह ने दहेज में बुलेट के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि बीते 23 मई 2021 को उनकी बेटी ज्योति कुमारी की शादी धबौली गांव के आशीष गौतम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी शादी के समय मैंने उपहार स्वरूप साढ़े आठ लाख नकद लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामग्री दिए थे शादी के बाद से ही मेरी बेटी से दहेज में बुलेट की मांग की जाती रही और प्रताड़ित किया जाता रहा उन्होंने कहा है कि उसका पति,सास, ससुर,भैसुर, गोतनी,ननद आदि ने मिलजुल कर हत्या कर दिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने कहा कि फंदे से लटका हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ है प्रथमदृष्ट्या में आत्महत्या प्रतीत होता है मृतका के पिता के लिखित आवेदन के आलोक में एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!