17 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
मिली जानकरी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर वेदौलिया के एक मकई खेत से पुलिस ने 17 बोतल विदेशी शराब बरामद किया , साथ ही भाग रहे धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया । बताया गया गस्ती में निकले ए एस आई संजय कुमार एवं ए एस आई रे राजेश पंडित को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर वेदौलिया गांव निवासी शिवपूजन कुमार अपने मकई के खेत में शराब रख धंधा करता है । इस सूचना को पाते ही संजय कुमार ने उक्त गांव में पहुंच मकई के खेत में पहुंचा ही था कि पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बलों के सहयोग से खदेर कर पकड़ लिया गया । उसके बाद मकई के कटे खेत में लगे टाल में छिपाकर रखे 17 बोतल शराब बरामद किया गया पकड़ा गए व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!