चांदनी हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर का विधिवत हुआ उद्घाटन
वैशाली: पातेपुर की पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी ने पातेपुर बाजार स्थित चांदनी हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर कर किया। उद्घाटन के पश्चात श्रीमती चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल खुलने के बाद अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधा मिलेगी।अब लोगो को बेहतर ईलाज के लिए दूर शहर के अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने अस्पताल के संचालक अमोद कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए उनके एवं अस्पताल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उद्धघाटन के बाद पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी ने अस्पताल में लगी विभिन्न आधुनिक उपकरणों के साथ विधी व्यवस्था का मुआयना किया।इस मौके पर अशरफी राय, बबलू चौधरी, राम चन्द्र चौधरी, विनोद कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद पति प्रमोद राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!