मंगरू चौक से छतवारा जाने वाली बाईपास सड़क बनी जानलेवा
वैशाली: महुआ,मंगरू चौक से छतवारा निकलने वाली बाईपास सड़क इस कदर गड्ढे में तब्दील हो गई है कि यह जानलेवा साबित हो रही है। आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है। कई जगहों पर सड़क गड्ढे में इस कदर तब्दील है और उसमें पानी भरा होने कारण चालकों को पता नहीं चलता और वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
शुक्रवार को भी कई बाइक सवार सड़क पर पानी भरे गड्ढे में फस कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यह सड़क महुआ हाजीपुर मार्ग के महुआ मंगरू चौक से निकलकर मिश्रा पेट्रोल पंप, विष्णु चौक, महुआ सदापुर, गद्दोपुर होते हुए महुआ ताजपुर मार्ग पर छतवारा के पास निकलती है। इस सड़क से छोटी ही नहीं बल्कि बड़ी गाड़ियां भी निकलती है। यह सड़क विष्णु चौक मिश्रा पेट्रोल पंप के पास, पंचमुखी चौक सहित कई जगहों पर इस कदर गड्ढे में तब्दील हो गई है कि पता ही नहीं चलता है कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सड़क पर पानी भर जाने के कारण चालकों को रास्ता का पता नहीं चलता और वे गड्ढे में फस जाते हैं। बाइक सवार तो गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कई बाइक सवार गिरकर हाथ पैर तोड़ चुके हैं। लोगों का कहना है कि यह सड़क बहुत ही व्यस्त है लेकिन इसे बनाने की दिशा में प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जब महुआ बाजार जाम से कराह उठता है तो गाड़ियां इसी बाईपास से होकर निकलती है। फिर भी इसकी हाल बदहाल है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!